यातायात महकमे की लापरवाही से अंदर आते हैं भारी वाहन
लोग बोले थैंक्यू एसपी राजेश सिंह चंदेल, देर सही पर ठोस पहल
शिवपुरी। नगर में अवैध ढंग से हैवी ट्रैफिक की एंट्री अब शायद नहीं हो सकेगी। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने एक पत्र कलेक्टर अक्षय को लिखते हुए वायपास पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है जो सुबह 8 से रात 10 बजे तक नगर में हेवी ट्रैफिक नहीं आने देंगे। गुना की तरफ का ट्रैफिक रोकने ककरवाया जबकि ग्वालियर का ट्रैफिक रोकने कठमई ग्राम के समीप नए वायपास पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें कि नगर की नवनिर्मित थीम रोड को हेवी ट्रैफिक से नुकसान पहुंच रहा है। यातायात व्यवस्था खराब होने से नगर में दिन भर भारी वाहन प्रवेश करते हैं। बीते रोज एक युवती की जिम से लौटते समय ट्रक ने जान ले ली थी। वह गुना जाने नगर से गुजर रहा था। जिसके बाद लोगों के साथ धमाका टीम और जागरूक एडवोकेट राजीव शर्मा ने एसपी राजेश को पत्र लिखकर हेवी ट्रैफिक पर रोक लगाने लिखा था। धमाका ने और एडवोकेट राजीव ने यह पत्र हादसे से पहले लिखा था। जब हादसा हुआ तो रिमाइंडर पत्र और इधर खबर का प्रकाशन किया गया। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे जिनके अथक प्रयासों से थीम रोड बनी उन्होंने भी इस बात को गंभीरता से लिया था।
गांधी पार्क के ट्रांस्पोर्टर्स के हेवी ट्रकों ने तो नपा की सड़क ही निपटा डालीं
नगर के गांधी पार्क के पास नपा की मार्किट में ही अवैध रूप से ट्रांसपोर्ट संचालन हो रहा है। दुकान किराये पर लेकर नगर में हेवी ट्रैफिक इनका माल लेकर रात और दिन आता है जिसके नतीजे में पुराने टोल से तिकोनिया पार्क वाली नपा की सड़क चलने लायक नहीं बची है। फिर भी इन ट्रांसपोर्ट के ट्रक आज भी उसी सड़क की बाट लगाते देखे जा सकते हैं। इन पर तगड़ा जुर्माना कर नगर के बाहर खदेड़ना जरूरी हो गया है। इसके साथ साथ शहर के अंदर अगर भारी वाहनों की आवाजाही की बात की जाए तो यहां पर भी नियम विरुद्ध तरीके से भारी वाहन फर्राटा भरते हुए देखे जा सकते हैं। शहर के अंदर संचालित ट्रांसपोर्टों पर भी भारी वाहनों की आवाजाही बिना किसी रोकटोक के जारी बनी हुई है, यह पूरा मामला यातायात महकमे की जानकारी में होने के बाद भी वह कार्रवाई नहीं करते हुए हादसों का इंतजार कर रहा है। अब जबकि वायपास क्षेत्र में यातायातकर्मियों को तैनात किया गया है तो देखना होगा कि वह कितने दिनों तक भारी वाहनों के शहर में होने वाले अवैध प्रवेश को रोक पाते हैं।
शहर में यहां संचालित है कई ट्रांसपोर्ट
शहर के भीतर कृषि मंडी गांधी पार्क के समीप, झांसी तिराहा के पास, महल के पीछे सहित अन्य कई क्षेत्रों पर ट्रांसपोर्ट का संचालन किया जा रहा है, इन स्थानों पर किसी भी समय भारी वाहनों की आवाजाही आसानी के साथ देखी जा सकती है, गांधी पार्क और झांसी तिराहा के पास स्थिति इतनी खराब बनी हुई है कि यहां पर भारी वाहन दिन भर नजर आते हैं। वर्मा पेट्रोल पंप के पास स्थित 2 सरिया व्यवसाईयों की दुकान व अन्य स्थानों पर किसी भी समय भारी वाहन खड़े देखे जा सकते हैं। इन्होंने सड़क तक कब्जे में कर रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें