शिवपुरी। ई- चालान न जमा करने पर गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। नगर का यह पहला बड़ा मामला सामने आया है। एसपी राजेश चन्देल एवम ट्रैफिक सूबेदार रणवीर सिंह यादव सिंघम ने बताया कि ई चालान को लोग हल्के में न लें। यदि नियम तोड़ने पर चालान हो जाये तो उसे भरना जरूरी है। बता दें कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों द्वारा ई-चालान ना जमा करने पर श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 10 लोगों के खिलाफ 5-5 हजार के जमानती वारंट जारी किए गए थे जिसमें से 9 लोगों ने ई- चालान की राशि जमा कर दी किंतु जमानती वारंट जारी होने के बाद भी मोनिका खटीक द्वारा ई-चलानी राशि जमा नहीं की गई। जिसके फलस्वरुप श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा मोनिका खटीक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें