आगाज कर दिया सफर में, न दिखी मंजिल एक नजर में कुछ मिले या ना मिले, पर यहां मिले अनुभव हर बढ़ते कदम में
शिवपुरी। जग सिर मोर बनते भारत में देश के युवा बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं l राष्ट्र के तकनीकी संस्थान इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, छात्र साथ में मिलकर वर्तमान समय की जरूरतों को देखते हुए इनीशिएटिड लेते हैं और उसे वैश्विक स्तर तक प्रदर्शित करते हैं एवं अपने स्टार्टअप से राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हैं l इसी तर्ज पर यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी के छात्रों ने मिलकर वर्तमान समय मैं जब पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है और छात्र ऑनलाइन गेमिंग, वेब सीरीज ,सोशल मीडिया पर अपना अधिकांश समय दे रहे हैं ,जिससे उनके भीतर छिपी प्रतिभा धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है ,इसी परेशानी को देखते हुए छात्रों ने अनुभव परिवार का गठन किया l
छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के भीतर गायन ,लेखन ,चित्रकला जैसी प्रतिभाएं होती है अनुभव परिवार में साहित्य राग रंग नाम से समूह बनाए गए हैं प्रत्येक सात दिनों में छात्रों को कम से कम एक विषय पर लिखने का, समूह बनाकर गाना लिखना और गा कर प्रस्तुत करने का एवं रंग समूह को अपना एक चित्र बनाकर प्रस्तुत करने का लक्ष्य दिया जाता है निरंतर प्रयास से छात्रों की रूचि बढ़ती है और धीरे-धीरे अपने कार्य में दक्ष बनते जाते हैं l
कॉलेज नहीं कॉलेज के बाहर के छात्र भी अनुभव परिवार से जुड़ सकते हैं जुड़ने के लिए आप इंस्टाग्राम पर हमें anubhavfamily14 फॉलो करके हमें मैसेज कर सकते हैंl 16 जनवरी 2022 को अनुभव परिवार के साहित्य समूह ने प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी के प्रोफेसर श्री धर्मेंद्र राजपूत सर ने प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की जिसमें वंशिका श्रीवास्तव प्रथम स्थान ,नीरज सेन द्वितीय स्थान एवं स्वाति जैन तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं उन्होंने सभी प्रतिभागियों के साथ लेखन से संबंधित अपने विचारों का आदान प्रदान किया l
यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी के निर्देशक एवं छात्रों के उपदेशक डॉ राकेश सिंघाई सर ने छात्रों के इनीशिएटिव की सराहना की एवं भाभी भविष्य के लिए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी l

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें