ये वीडियो Great Indian Bustards ( सोन चिरैया ) का है जो 29 दिसम्बर 2021 को डेजर्ट नेशनल पार्क राजस्थान में लिया गया है। इस वीडियो में छह नर सोन चिरैया हैं। अनुमान के अनुसार अब सिर्फ 100 पक्षी ही बचे हैं। इस हिसाब से नगर के हॉकी कोच वकार जी द्वारा बनाये गए इस वीडियो में कुल संख्या का 6% दिखाई दे रहा है। वकार कहते हैं कि मेरी खुश किस्मती की मैने इनको जिंदा और अपनी आंखों के सामने देखा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें