शिवपुरी। देशभर के 15 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चो को कोरोना से बचने सुरक्षा कवच देने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान मे कोलारस विकासखंड के ग्राम पडोदा में आज बुधवार को टीकाकरण आयोजित किया गया। जिसमें 55 से अधिक बच्चो को, 60 साल के आयु के लोगो व 9 महीने बाद लगने वाले बूस्टर डोजो को लगाया गया। इस टीकाकरण कार्य में कोलारस बीएमओ डॉ अलका त्रिवेदी ने दरगवा पीएचसी की एएनएम रामदेवी जाटव, राहुल शर्मा की ड्यूटी लगाई गई। टीकाकरण कार्य को सम्पूर्ण कराने में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामनिवास जाटव, नोडल अधिकारी मान सिंह परिहार के मार्गदर्शन में पूर्ण कराया गया जिसमें शिक्षक व बीएलओ मुकेश आचार्य , आराधना सिंह राजपूत, रीना शर्मा, सीएसी विष्णु धाकड़, धर्मेंद्र जैन रोजगार सहायक राजेश सिंह राजावत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्पना कुशवाहा,
सहायिका अंजू राजावत, रामकिशन रावत, भूपेंद्र सिंह राजपूत, धनीराम जाटव, वीरेन्द्र , दाताराम जाटव, नाथू सिंह, सोनू राजावत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सहायिका अंजू राजावत, रामकिशन रावत, भूपेंद्र सिंह राजपूत, धनीराम जाटव, वीरेन्द्र , दाताराम जाटव, नाथू सिंह, सोनू राजावत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें