Responsive Ad Slot

Latest

latest

चेम्बर के बाद रेडक्रॉस के चेयरमैन का ताज उद्योगपति दीवान अरविंद लाल के सिर सजा

शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
चयनित टीम ने माना मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया का आभार
शिवपुरी। किसी भी संस्था की बागडोर यदि कुशल हाथों में आ जाये तो उन्नति के द्वार प्रशस्त होते हैं। लम्बे समय से रेडक्रॉस संस्था ठंडे बस्ते में थी। याद आते हैं डॉक्टर डीसी चौधरी और व्यवसाई इंद्रप्रकाश गांधी के जमाने उसके बाद कुछ साल डॉक्टर सीपी गोयल ने इसे संभाला। अब रेडक्रॉस को फिर योग्य शासक मिल गया है। नगर के जानेमाने ईमानदार और बेमिसाल उद्योगपति दीवान अरविंद लाल को भारतीय रेडक्रॉस का निर्विरोध चेयरमैन चुन लिया गया है। इसके पहले उन्हें चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद पर पुनः चुना जा चुका है। धमाका इन चीफ विपिन शुक्ला एवम चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव विष्णु अग्रवाल की तरफ से उन्हें दिलो जान से बधाई। 
चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए
चेयरमैन के अलावा अन्य पदों पर भी निर्विरोध टीम चुनी गई। जिसमें बाईस चेयरमेन एवं प्रदेश प्रतिनिधि पत्रकार आलोक एम इंदौरिया, सचिव समीर गांधी, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, सह सचिव राहुल गंगवाल, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा गंगाचल, साधारण सभा के प्रतिनिधि डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, सहित सदस्यों में किरण ठाकुर, संतोष शिवहरे, डॉ. भगवत बंसल, राजेन्द्र गुप्ता, हितेश हरियाणी, गगन अरोरा, नमन विरमानी, रवि गोयल, राजेश गुप्ता, राहुल गोयल, राजेन्द्र राठौर को मनोनीत किया गया है। चुने गए इन सभी मनोनीत सदस्यों को विधिवत हस्ताक्षर कराकर कल्याणी धर्मशाला अस्पताल चौराहे पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। सभी नवनिर्वाचित टीम ने कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का आभार माना और उन्हीं के मार्गदर्शन मे कार्य करने की सहमति व्यक्त की। 
एडीएम थे चुनाव अधिकारी निर्वाचन अधिकारी 
चुनाव अधिकारी एडीएम उमेश शुक्ला व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन जैन रहे। संस्था की अधिसूचना  के आधार पर निर्वाचन समिति में प्रो. एस.एस खण्डेलवाल, प्रो.एपी गुप्ता द्वारा पहले सदस्यों की गणना के कॉलम को पूरा किया फिर सदस्यों द्वारा तीन लोगों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराई इन आपत्तियों को खारिज करने के बाद आवेदन आमंत्रित किए जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा विधिवत 19 सदस्यों ने आवेदन  निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए। इससे कुछ समय के लिए ऐसा प्रतित हुआ कि अब प्रक्रिया निर्वाचन कराना पड़ेगी लेकिन बाद में दो सदस्यों ने अपने आवेदन वापस ले लिए जिनमें मुकेश जैन एवं नरेन्द्र जैन भोला ने आवेदन वापस लिए तो प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हुई। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129