शिवपुरी शहर में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है। शिवपुरी शहर में भी दिन प्रतिदिन लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है इसी बात को ध्यान में रखते हुए थर्टी फाइव बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह के निर्देशन तथा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना के नेतृत्व में महाविद्यालय की अल्फा कंपनी के एनसीसी कैडेट्स ने मिलकर माधव चौक पर यातायात पुलिस की सहायता से मास्क वितरण कार्यक्रम चलाया।
मास्क वितरण कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने बिना मास्क निकलने वाले वाहन चालकों तथा पैदल चलने वाले लोगों को मास्क का वितरण किया और कोरोना महामारी से बचने के लिए उन्हें शासकीय नियमों से अवगत कराया।
एनसीसी कैडेट्स ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए घर से बाहर कम निकले ,अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं ,हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोएं, समय-समय पर उन्हें सैनिटाइज करते रहें, मास्क का उपयोग करें तथा पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें