शिवपुरी। नगर में मास्क अनिवार्य किये जाने के दावों से इतर कोरोना के बढ़ने का शायद जिला प्रशासन इंतजार कर रहा है। नगर में लोग बिना मास्क तफरी कर रहे हैं। मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन प्रशासन मास्क पर कसावट के बजाए पलँग, ऑक्सीजन जैसे अंतिम अस्त्र की तैयारी करने में जुट गया है। नगर के जागरूक लोगों का कहना है कि जब दूसरी लहर में सभी इंतजाम हुए हैं तो एक आदेश पर निजी अस्पताल हों या सरकारी के लिये 'सभी इंतजाम चौकस रखो का फरमान' कलेक्टर को सुना देना चाहिये। जो नहीं माने उसे सील कर देना चाहिये लेकिन उसके पहले लोगों को जागरूक कर मास्क लगवाये जाएं न माने तो दुकान, घर सील या खुली जेल और जुर्माना ठोकना चाहिये। लेकिन इस सबसे इतर ऑक्सीजन, पलँग के राग अलापे जा रहे हैं। जबकि मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे एवम प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने मास्क अनिवार्य करने और कसावट पर हरि झंडी दी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें