शिवपुरी। सैकड़ों युवाओं का बेहतर भविष्य बनाती आ रही नगर की शान सर निर्भय गौड़ की गेल कोचिंग ने फिर सफलता के झंडे गाढ़ दिए हैं। गेल कोचिंग के प्रतिभावान छात्र श्री नरेंद्र कुशवाह ने इंस्पेक्टर सेन्ट्रल एक्साइज (जीएसटी) एंड कस्टम्स के पद पर दिल्ली जोन में पदभार ग्रहण किया है। आपने लम्बे समय तक गेल कोचिंग पर अघ्ययन कर बेशुमार मेहनत की। नरेंद्र ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय गेल को देते हुए सर गौड़ के लिये कहा कि आपके शिवपुरी में रहते जिले के सभी विद्यार्थी भाग्यशाली हैं। आपके जैसा गुरु न मिला न मिलेगा। बता दें कि होनहार नरेंद्र कुशवाह
विवाहित हैं ,परिवार से महीनो दूर रहकर घंटो शिवपुरी की एक लाइब्रेरी में भी अघ्ययन किया। नरेंद्र का कहना है जब से बेटा जिंदगी में आया महाकाल की कृपा से हर क्षेत्र में चमत्कार होता चला जा रहा है।
गेल कोचिंग व धमाका की और से नरेंद्र कुशवाह को बधाईयाँ। शिवपुरी जिले का नाम रोशन करने की बेशुमार बधाईयाँ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें