शिवपुरी। नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी पर फिर एक आरोप सामने आया है। इस बार बीजेपी के नेता सिंधिया निष्ठ हरिओम राठौर ने आरोप जड़ते हुए कहा है कि सीएमओ से वे 15 दिन से अस्पताल चौराहे की दुकानों के पीछे टीबी अस्पताल से लगी भूमि पर व्याप्त गन्दगी को साफ करवाने की कह रहे हैं। जब फोन नहीं उठाया तो वाटसअप पर उन्हें गन्दगी, अवैध टॉयलेट को लेकर वीडियो भेजी लेकिन जब आज तक उन्हें सांप नहीं सूंघा तो मजबूर होकर नपा प्रशासक और जागरूक कलेक्टर अक्षय को वीडयो डिटेल भेजकर सफाई करवाने की मांग की है। बता दें कि खुद नपा की यहां जो मार्किट है उसी के ठीक पीछे भारी गन्दगी व्याप्त है जबकि दो मंजिल इसी मार्केट की दुकानों पर ऊपर जाने वालों को इसी भीषण गन्दगी से होकर गुजरना पड़ रहा है। नपा सीएमओ फोन नहीं उठाते यह अकेले हरिओम का ही कहना नहीं बल्कि अन्य लोगों का भी कहना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें