शिवपुरी। विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रारंभ हुए युवा सप्ताह के अंतर्गत आज 13 जनवरी 2022 को 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह के निर्देश पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी इकाइयों के एनसीसी कैडेट्स द्वारा योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने सूर्य नमस्कार के विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया तथा योग के द्वारा अपने शरीर को किस प्रकार स्वस्थ बनाया जाए इस बारे में जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर महाविद्यालय की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना प्लाटून के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गुलाब सिंह जाटव, सीनियर अंडर ऑफिसर प्रिंस सेन,, अंडर ऑफिसर रोहित धाकड़, सार्जेंट लाभांश सोनी, ऐश्वर्या शर्मा, के साथ-साथ तीनों इकाइयों के लगभग 1 सैकड़ा से अधिक सीनियर डिवीजन तथा सीनियर विंग के एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें