शिवपुरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी से प्रदेश प्रतिनिधि आकाश श्रीवास्तव सरकार से मांग कर रहा है कि वर्तमान में बदलते राजनैतिक परिवेश में कायस्थ समाज की घोर उपेक्षा कर हमें अपमानित करने का षणयंत्र जारी है भाजपा शिवपुरी द्वारा अभी हाल ही दी गई नवनियुक्त में कायस्थ समाज के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकताओं में भारी निराशा दिख रही है। आकाओं की नजरों में क्या कायस्थ समाज इतना गया- बीता हो गया है कि उन्हें जिले से लेकर प्रदेश तक कोई भी पद नहीं दिया गया ? शिवपुरी के 20 हजार कायस्थों में भारी आक्रोश है। हमारी मांग है कि समय रहते हमारी राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए अब कायस्थ समाज शिवपुरी चुप नहीं बैठेगी अपने हक की लड़ाई हेतु प्रदेश स्तर तक आन्दोलन चलाया जायेगा शिवपुरी का कायस्थ समाज इतनी तो क्षमता रखता है कि वह यदि किसी को विजयी नहीं बना सकता तो पराजय का रास्ता तो आसानी से दिखा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें