Responsive Ad Slot

Latest

latest

साहित्य में शुचिता के लिए हम सब मिलकर कार्य करे: कुमार संजीव

सोमवार, 17 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
अखिल भारतीय साहित्य परिषद की सम्भागीय बैठक सम्पन्न
प्रदीप अवस्थी की जिलाध्यक्ष के रूप में हुई घोषणा
शिवपुरी। अखिल भारतीय साहित्य  परिषद की संभागीय बैठक सेलिब्रेशन मैरिज गार्डन शिवपुरी में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के नवनियुक्त प्रान्त अध्यक्ष डॉ कुमार संजीव ग्वालियर व प्रान्त महामंत्री आशुतोष शर्मा के आतिथ्य में सम्पन्न हुई,जिसमे गुना,अशोकनगर व श्योपुर के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रान्त अध्यक्ष डॉ कुमार संजीव ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में साहित्य की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलने का कार्य साहित्य करता है,राष्ट्र के प्रति समर्पण प्रेम के भाव को जाग्रत कर राष्ट्रीयता की भावना को पैदा कर उसे बढ़ाने,जन जन के मार्ग का निर्धारण करने का कार्य साहित्य के द्वारा होता है।चाय की चौपाल पर होने वाली चर्चा भी देश के भविष्य का निर्धारण कर देती है,अतः समय समय पर चर्चाओं के माध्यम से साहित्यिक शुचिता के लिए मिलकर हमे कार्य करना है।
प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि ऐसे लेखक,कवि,कहानीकार,जिनके मन मे राष्ट्र सर्वोपरि है,ऐसे लोगो को खोजना और उन्हें जोड़ने का कार्य साहित्य परिषद को करना है,नीचे विकासखंड स्तर तक सक्रिय युवाओं की टोली तैयार करना,विशुध्द संगठनात्मक व सृजनात्मक कार्य ही हमारे संगठन का आधार है,पूरे प्रान्त में सक्रिय लोगो की भागीदारी हो,सभी की भूमिका हो इस दिशा में हमे बढ़ना है,अमृत महोत्सव उपलक्ष्य में हमे आयोजन करने है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पुरुषोत्तम गौतम ने साहित्य के क्षेत्र में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के चल रहे प्रयासो की सराहना की।शिवपुरी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एच पी जैन व बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सुषमा पांडेय भी मंचासीन रहे।प्रांतीय अध्यक्ष डॉ कुमार संजीव ने आशुतोष शर्मा के पदोन्नत होकर प्रांतीय महामंत्री बनने के बाद शिवपुरी जिलाध्यक्ष के रिक्त हुए पद पर शिक्षक प्रदीप अवस्थी की घोषणा जिलाध्यक्ष के रूप में की, जिसका सदन ने तालियों के साथ स्वागत किया,तदुपरांत प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा ने जिले के पदाधिकारियों व विकासखंड संयोजकों की घोषणा की,जिसमे शिवपुरी जिला महामंत्री आर एल ओझा,जिला उपाध्यक्ष जयपाल जाट पत्रकार,घनश्याम शर्मा बदरवास,जिला मंत्री उर्वशी गौतम इसी प्रकार शिवपुरी विकासखंड संयोजक कमलेश सक्सेना महामंत्री दुर्गेश गौर,बदरवास संयोजक मुकेश शर्मा,पोहरी संयोजक दीपक शर्मा,बैराड़ संयोजक सतीश दीक्षित किंकर,नरवर संयोजक यश रावत की घोषणा की गई,बाकी बचे विकासखंड संयोजक व पदाधिकारियों की घोषणा भी जल्द करने की बात कही।बैठक में मुख्य रूप से गुना से अनिरुध्द सेंगर,हरकान्त अर्पित,श्योपुर से अविनाश राठौर,अशोकनगर से सुजीत यादव के अतिरिक्त सुकून शिवपुरी, उमेश भारद्वाज,गोविंद बाथम,आशीष खटीक,श्याम बिहारी सरल,राम पंडित,राकेश मिश्रा,योगेंद शुक्ल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे,कार्यक्रम का सधा हुआ संचालन सलीम बादल तो आभार योगेंद शुक्ल ने ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129