शिवपुरी। यातायात पुलिस द्वारा 18 बटालियन पर शनिवार को बसों की चेकिंग की जा रही है। नियम विरुद्ध और तय नियम से अधिक सवारी बिठाए मिली बसों को यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने कार्रवाई की जद में लिया है। कलेक्टर अक्षय एवम एसपी राजेश चन्देल के निर्देश हैं कि कोरोना के बढ़ते मरीज देखते हुए सभी यात्री मास्क लगाकर ही यात्रा करें। बस में भीड़ के साथ यात्रा न करें। बस संचालक कागजात पूरे लेकर बस चलाये। इसी वजह से सिंघम को सड़क पर उतरना पड़ा है। जबकि कायदे से परिवहन विभाग को इस बात को खैर खबर लेनी चाहिये। जो नींद में हैं।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें