शिवपुरी। नगर के न्यू ब्लॉक स्थित सराय निवासी मनीष बाथम की आज लक्की गार्डन के बाहर लाश मिली। देहात पुलिस ने पड़ताल के बाद परिजनों को बुलाया। उसके बड़े भाई ने बताया कि मनीष के 3 बच्चे हैं। वह कल से लापता था। मोबाइल बन्द मिल रहा था। पत्नी से रिपोर्ट की कहा तो बोली आ जाएंगे। आज उसकी लाश पुलिस को मिली। उसे मिर्गी भी आती थी। इधर मनीष को पीएम के लिये इंतजार करना पड़ा। परिजनों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया। मेडिकल कॉलेज फिर सुर्खी में आया। परिजन जब वहां गए तो डॉक्टरों ने कहा छोटे पीएम हम नहीं करते। सच के लिये हमने डॉक्टर से बात करनी चाही पर डॉक्टरों से बात नही हो सकी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें