Responsive Ad Slot

Latest

latest

#सम्मोहित कर नगदी, जेवर ऐंठने वाली अंतर्राज्यीय गेंग में पकड़ा गया #भोजपुरी फिल्मों का #कलाकार

रविवार, 30 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
सम्मोहित कर धोखाधड़ी के मामले में गुना पुलिस की मिली बड़ी सफलता
गुना। नगर के लोगों को सम्मोहित कर धोखाधड़ी से नगदी,जेवर हड़पने के मामले में गुना पुलिस को बड़ी सफलता सफलता हाथ लगी है। रविवार को
सम्मोहित कर धोखाधडी के मामले में पकडे गये आरोपियों में शामिल आरोपी रोशन अली पुत्र मोहम्मद अली उर्फ लालजी भोजपुरी फिल्मों का कलाकार है, जिसने चार भोजपुरी फिल्मों 1-राजू बना कलेक्टर बाबू, 2-गाँधीगिरि, 3-दिल तेरा आशिक एवं 4-गर्व से बोलो वंदे मातरम फिल्मों मे काम किया है। आरोपियों द्वारा शहर की एक वृद्ध महिला को उसके लडके की केंसर की बीमारी ठीक करने फिर उसे सम्मोहित कर नगदी सहित लाखों के जेवर ऐंठने की वारदात को  अंजाम दिया था। जिसे गुना पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से गुना सहित शाजापुर, उरई उप्र में सम्मोरहित कर धोखाधडी करने की वारदातों का भी खुलासा हुआ है। करीबन 5 लाख का माल बरामद किया गया है।
पढिये विस्तार से खबर
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले की भोली भाली जनता को तरह-तरह के प्रलोभन देकर उसे बेवफूक बनाकर धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों पर चुन-चुनकर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी तारतम्य में गत् दिवस गुना कोतवाली पुलिस द्वारा ऐसे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके द्वारा शहर में 65 वर्षीय एक वृद्ध महिला को उसके लडके की केंसर की बीमारी ठीक करने का बोला गया और फिर उसे सम्मोहित कर उसके 85,000 रूपये नगद, सोने की एक चैन, सोने की तीन अंगूठियां कुल कीमती 2,25,000 रूपये का माल पार कर दिया था।  
पुष्पा के साथ घटी घटना
उल्लेखनीय है कि दिनांक 29 जनवरी 2022 को फरियादिया पुष्पा पत्नि बृजमोहन गुप्ता उम्र 65 साल निवासी तलैया मौहल्लाी गुना द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 26.01.2022 को वह ख्यालवदा चौराहा माता मंदिर से वापस घर जा रही थी कि रास्ते में एक आदमी ने उसे अपने पास बुलाया और उससे बोला कि कल इसी चौराहे पर एक महाराज आए थे, मेरी माता जी की तबीयत खराब रहती है तो वह भी उन महाराज जी से मिला था जिन्होंने उसे एक कागज में कुछ लिखकर दिया तथा उसे रखने को कहा था आज मेरी माँ सही हो गई तो वह महाराज जी से मिलने आया था क्योकि उसके साथ महाराज जी ने चमत्कार कर दिया । इतने में एक दूसरा आदमी आ गया । यह सब सुनकर फरियादिया द्वारा भी अपने लडके को केंसर की बीमारी होना  एवं उसकी बीमारी को बाबा से ठीक करवाने के लिये बोला गया । इसके बाद दूसरे आदमी ने पहले आदमी को वहाँ भगा दिया, इतने में वहाँ पर तीसरा आदमी भी आ गया, जो दूसरे आये आदमी से गुरु जी कह रहा था फिर दूसरे आदमी ने तीसरे से बोला कि तुम्हारे जेब में कितने पैसे है तो उसने 1500 रूपये जेब से निकाले, जिन्हें दूसरे आदमी ने छूकर उससे वापस रख लेने को कहा । फिर दूसरा आदमी फरियादिया से बोला कि आपके पास कितने पैसे है फरियादिया ने 30-40 रुपए होने की बोलकर रूपये उसे दिखाये तो उन्हें छूकर उसने वापस रखने को कहा फिर उसने पूछा कि आपके पास घर पर जो पैसे, गहने है उन्हें लेकर आओ उन्हें सिद्ध करना है, फिर फरियादिया ने 85,000 रूपये नगदी, सोने की तीन अंगूठी एवं सोने की एक चैन कीमती करीबन 1,40,000 रूपये कुल कीमती 2,25,000 रूपये के घर से लाकर उस दूसरे आमदी को दे दिये, फिर वह उसे एकांत में क्राईस्ट स्कूल वाली गली में लेकर पहुचे, जहां पहले उसने तीसरे आदमी को एक धागा देकर उसकी जंजीर और अंगूठी ली उसे एक लिफाफे मे रखकर धागा से लफेटकर रख ली और उसने तीसरे आदमी से पूछा कि उसे कोई घबराहट तो नहीं हो रही है और उस लिफाफे को लेकर वह वहाँ से सिद्ध करने के नाम से चला गया, फिर थोड़ी देर बाद लौटकर लिफाफा तीसरे आदमी को वापस कर वहाँ से जाने को कह दिया । फिर उसने फरियादिया के 85,000 रुपए, सोने की चैन व अँगूठीयों को एक लिफाफे में रखकर धागे से लपेटकर सिद्ध करने वहाँ से कुछ दूर चला गया और कुछ देर बाद वापस आकर लिफाफा फरियादिया को दे दिया और बोला कि इसे रख लो और सोमबार जब मै आऊँगा तब इसे खोलकर देखना और फरियादिया को पीछे लौटकर न देखने की बोलकर घर जाने को कहा गया । जब फरियादिया को लगा कि उसके साथ कहीं कोई धोखा तो नहीं हुआ तो दिनांक 28 जनवरी को उसने उस लिफाफे को खोलकर देखा तो उसमें पत्थर के टुकडे भरे हुये थे । जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली गुना में अप.क्र. 54/22 धारा 420, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
एसपी बोले पकड़ो इन्हें
इस प्रकार से एक वृद्ध महिला को सम्मोहित कर उससे धोखाधड़ी पूर्कक नगदी व गहने हडपकर ले जाने की घटना को गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा गंभीरता से लिया गया और जिले में इस प्रकार से ठगी करने वाले बदमाशों को शीघ्र पकड़कर उनके पूरे गिरोह  का पर्दाफास करने के निर्देश दिये गये । 
 निर्देशानुसार प्रभारी अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक गुना श्री वी.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में गुना कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय अपनी टीम के साथ उक्त धोखाधडी करने वाले बदमाशों की पतारसी में सक्रियता से जुट गये । पुलिस द्वारा बदमाशों की शहर में सघन तलाश की गई और इसमें पुलिस के तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर रिपोर्ट के मात्र दो घंटों के भीतर ही वृद्ध महिला को सम्मोलहित कर उसके साथ ठगी करने वाले तीनों बदमाशों की पहचान कर उन्हें बारदात में प्रयोग की गई अल्टो  कार सहित दबोच लिया गया।
ये हैं पकड़े गए आरोपी
 पुलिस की पकड़ में आये बदमाशों ने पूछताछ पर अपने नाम 1-मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद शरीफ उम्र 46 साल निवासी पटेल नगर, रायबरेली उप्र, 2-रोशन अली पुत्र मोहम्मद अली उर्फ लाल जी उम्र साल निवासी पटेल नगर, रायबरेली उप्र, 3-मोहर्रम अली पुत्र बच्चन अली उम्र 52 साल निवासी कुंदनगंज, रायबरेली उप्र के होना बताये, जिनसे पुलिस द्वारा तलैया मौहल्ला  निवासी वृद्ध महिला पुष्पाु गुप्ताा के साथ हुई ठगी के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा ठगी की उक्त् बारदात को अंजाम देना स्वीाकार किया साथ ही दिनांक 26 जनवरी 2022 को ही शाजापुर में भी एक वृद्ध महिला को सम्मो हित कर सोने की एक चैन तथा दिनांक 24 जनवरी 2022 को उ0प्र0 के जिला जालौन के उरई में भी एक वृद्ध महिला को सम्मोचहित कर सोने की एक चैन, सोने की एक अंगूठी, सोने के मोतियो व सोने के पैण्डनल वाली एक माला लेने की बारदातें और करना बताया । 
 आरोपियों द्वारा शाजापुर व उरई में भी धोखाधडी की बारदातें करना बताने पर उक्त  बारदातों की जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 26 जनवरी 2022 को आरोपियों द्वारा शाजापुर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध महिला को बातों में लेकर उसके गले में पहनी सोने की चैन की चोरी करने के मामले को लेकर कोतवाली शाजापुर में अज्ञात तीन आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 44/22 धारा 379 भादवि एवं दिनांक 24 जनवरी 2022 को को उप्र के जिला जालौन के उरई में भी एक वृद्ध महिला को सम्मो हित कर उससे सोने की एक चैन, सोने की एक अंगूठी, सोने के मोतियो व सोने के पैण्डवल वाली एक माला के हडपने के मामले को लेकर थाना उरई कोतवाली में अज्ञात तीन आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 68/22 धारा 420, 406 भादवि के तहत प्रकरण पंजीवद्ध होना पाये गये हैं।
 गुना पुलिस द्वारा पकडे गये तीनों आरोपियों के कब्जे  से गुना कोतवाली के प्रकरण में सोने की एक चैन, सोने की तीन अंगूठी एवं 79,000 नगद, शाजापुर कोतवाली के प्रकरण में सोने की एक चैन तथा उरई कोतवाली के प्रकरण में सोने की एक चैन, सोने की एक अंगूठी, सोने के मोतियो व सोने के पैण्डकल वाली एक माला कुल मशरूका कीमती करीबन 5,0000 रूपये का माल बरामद करने सहित बारदातों में प्रयोग की गई अल्टो कार क्रमांक यूपी 32 सीसी 4400 को जप्तर करने में महत्वेपूर्ण कामयाबी हासिल की गई है । शाजापुर एवं उरई के प्रकरणों के आरोपियों के गुना मे पकडे जाने की सूचना शाजापुर एवं उरई पुलिस को दी जावेगी जिनमे उरई एवं शाजापुर पुलिस द्वारा आरोपियों पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129