पिछोर। नगर पिछोर में दिनांक 12/01/22 को मध्यांचल ग्रामीण बैंक के पास गाय में टक्कर मार कर भाग रही गाड़ी को रोकने के दौरान कार सवार पिछोर निवासी नीरज पाराशर पुत्र रामकृष्ण पाराशर धुंआधार पत्रकार का मोबाइल सैमसंग A50 छीन कर भाग गए। घटना शनिवार रात की है। नीरज ने बताया कि इस गाड़ी की राइट साइड की हेड लाइट एवं लेफ्ट साइड की फ्रंट विंडो का कांच टूटा हुआ है। इस कार की पहचान बताने वाले को नगद ₹5000 का इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जानकारी इन नम्बर पर दें।
मोबाइल नंबर
94254 90330

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें