शिवपुरी। नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनामिक का तीसरा स्थापना दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड उपाध्यक्ष राज्यमंत्री श्री नरेंद्र बिरथरे जी मौजूद रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर मिस पूनम गुप्ता असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ, जेसीआई सीनेटर अजीत गुप्ता जॉन प्रेसिडेंट जॉन सिक्स जेड बीपी विवेक खंडेलवाल जेड बीपी रजनीश निखरा एवं अतिथि गण अंकुर महेश्वरीअंजली बत्रा विजेता सिंह चौहान डायनेमिक की मेंटोर गुलनाज जावेद जी उपस्थित रहे कार्यक्रम में नवीन सत्र की अध्यक्ष किरण उप्पल एवं सचिव अनु मित्तल ने शपथ ग्रहण की कार्यक्रम में फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ सुषमा पांडे सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष आई पीपी शशि शर्मा कोषाध्यक्ष वर्षा जैन वाइस प्रेसिडेंट पिंकी गोस्वामी साधना शर्माडायरेक्टर नम्रता गौतम नीड ब्लड कॉल सुनीता सिंह भदोरिया जीजे विंग चेयर पर्सन साक्षी बंसल प्रयास कोऑर्डिनेटर शिल्पा दुबे प्रोग्राम कन्वीनर निशा शर्मा मोनिका सचदेवा मीडिया प्रभारी एवं सभी सदस्य कविता अरोरा रेखा कुलश्रेष्ठ सोन लता गॉड स्वाति गिल शैलजा शर्मा निशा चौरसिया रश्मि गुप्ता ज्योति शर्मा कल्पना बंसल अंजली शर्मा मेघना शर्मा स्वाति कौशल उपस्थित रहे कार्यक्रम का शानदार संचालन कोषाध्यक्ष वर्षा जैन द्वारा किया गया सभी सीनियर्स ने नवीनपदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। गणेश वंदना की प्रस्तुति गीत खंडेलवाल एवं अश्मित खंडेलवाल द्वारा दी गई योगासन की प्रस्तुति सृष्टि गिल द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें