शिवपुरी। नगर में पुराने इंडस्ट्रियल एरिया गुना नाके और बड़ोदि तक भारी वाहनों को प्रवेश की इजाजत मिलने जा रही है। तय समय और निर्धारित रुट सेट करने के बाद हेवी ट्रैफिक नगर के गुना नाके तक आ सकेगा। आज कलेक्टर अक्षय के समक्ष बीजेपी नेता हरवीर रघुवंशी व पार्षद आकाश शर्मा ने यह प्रस्ताव रखा था जिस पर विचार करने और नियम पालन की रणनीति बनाने के निर्देश कलेक्टर ने एएसपी प्रवीण भूरिया को दिये हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले नगर में सुबह 7 से रात 10 बजे तक हेवी ट्रैफिक पर रोक है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें