श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकालकर श्रीजी को मंदिर में विराजमान किया
खनियांधाना। नगर में जैन समाज द्वारा आज नवीन जिनेंद्र भगवान की प्रतिमा के आगमन को लेकर उल्लास पूर्ण वातावरण रहा तथा भगवान के आने की खुशी में नगर में शोभायात्रा निकाली गई
तथा बाद में विधि-विधान पूर्वक प्रतिमा जी को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन देवखो मंदिर में विराजमान किया गया । इस अवसर पर कोविड नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालु जुलूस में शामिल हुए तथा जगह-जगह भगवान की आरती उतारी गई तथा श्रीफल समर्पित किए गए । मंदिर जी मे नव प्रतिष्ठित श्री पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक , शांतिधारा , पूजन किया गया और वेदी पर विराजमान किया गया । प्रतिमा विराजमान करने का सौभाग्य नगर के प्रमुख समाज सेवी राजेंद्र कुमार , संजीव कुमार , कपिल जैन चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ ।
तथा बाद में विधि-विधान पूर्वक प्रतिमा जी को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन देवखो मंदिर में विराजमान किया गया । इस अवसर पर कोविड नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालु जुलूस में शामिल हुए तथा जगह-जगह भगवान की आरती उतारी गई तथा श्रीफल समर्पित किए गए । मंदिर जी मे नव प्रतिष्ठित श्री पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक , शांतिधारा , पूजन किया गया और वेदी पर विराजमान किया गया । प्रतिमा विराजमान करने का सौभाग्य नगर के प्रमुख समाज सेवी राजेंद्र कुमार , संजीव कुमार , कपिल जैन चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ ।
विगत दिनों करैरा में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में प्रतिमा जी की विधि-विधान पूर्वक , मंत्रोचार पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा की गई उसके बाद भगवान की प्रतिमा को खनियाधाना लाया गया जहां पर कीर्ति स्तम्भ गूडर रोड पर जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान की मंगल आगवानी की तथा यहां से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो अस्पताल चौराहा , चेतन बाग , बस स्टैंड , नगर पालिका चौराहा , गांधी चौक होते हुए जैन मंदिर पहुंची ।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें