शिवपुरी। टेक्सी ऑटो युनियन की बैठक कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर टूरिस्ट वैलकम सेंटर शिवपुरी में रखी गई । जिसमें सर्वप्रथम परम श्रद्वये श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी का आभार व्यक्त किया गया तथा सभी पदाधिकरीगण द्वारा श्रीमंत राजे साहव को संरक्षक के रूप में माना है । बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारीगण की नियुक्ति पर उनका सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र समाधियाजी , अधिवक्ता के द्वारा अध्यक्ष श्री बनवारी धाकरे जी का माला पहनाकर पुनः अध्यक्ष पद पर आसीन होने पर सम्मान किया गया तथा नवीन कार्यकारणी के पदाधिकारीगण में सचिव श्रीकरनसिंह धानुक कोषाध्यक्ष श्रीहरिओम शाक्य , उपाध्यक्ष श्री प्रमोद शर्मा , श्री रघुवीर रजक , श्री प्रदीप शर्मा श्री बंटी धाकड , मिडिया प्रभारी श्री शिवनारायण कुशवाह संगठन मंत्री श्री दिनेश धाकड सूचना मंत्री d W - श्री राकेश शाक्य कार्यालय सचिव श्री बृजमोहन धानुक कार्यालय प्रमुख श्री संतोष कुशवाहजी कार्यकारिणी सदस्य श्रीमहेश शाक्य , श्रीमोहनलाल शाक्य आदि लोगो का म माला पहनाकर सम्मान किया गया एव कर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में सभी सम्मानित युनियन के लोगों ने एक साथ बैठकर समुहिक तिल गुड के लडडओं का प्रसाद सामाजिक समरस्ता के साथ गृहण किया एवं आगामी समय में संगठन के उददृश्यों का गठन जिसमें युनियन के विधिसलाहकर अधिवक्ता श्री जितेंद्र समाधिया ने संगठन को विस्तृत करने एवं मुल उददशों का पालन करने हेतु जोर दिया गया जिसमें सभी ऑटो चालकों को अपने ऑटो टेक्सी के सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित किया जावे एवं सभी ऑटो टेक्सी चालक अपनी अपनी बर्दी / ड्रेस पहनकार ही ऑटो को चलायें एवं शराब पी कर कोई भी ऑटो चालक ऑटो न चलायें । अगर कोई भी ऑटो चालक शराब का सेवन करके ऑटो चलाता है तो संगठन द्वारा उसका कोई भी सहयोग नही किया जायेगा । सभी लोगो का आभार श्री बनवारी धाकरे जी अध्यक्ष द्वारा व्यक्त किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें