Responsive Ad Slot

Latest

latest

आधा सैकड़ा युवाओँ के साथ महिलाओं ने की नए साल में गौशाला में सेवा

सोमवार, 3 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
बामोरकला। इलाके के युवा नये साल में गौशाला जा पहुंचे और सेवा कार्य किया। नवीन वर्ष पर
युवाओं ने गौ सेवा हेतु गौ शाला पहुंच कर गौ माता की दर्दनाक स्थिति को देखकर मन द्रवित होकर जागरुकता से सेवा करने का संकल्प लिया और सेवा में जुट गये। बता दें कि बामौर कलां कस्वे अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा व क्षेत्रीय विधायक के.पी.सिंह के अथक प्रयासों से गायों की सुरक्षा हेतु अनेकों जगह लाखों की लागत से गौ शाला खुलवाई गई है। लेकिन देख देख व सुविधाएं नगण्य है। इस तरह की जानकारी मिलने पर आधा सैकड़ा युवाओं के साथ महिला वर्ग ने नए साल में कंधा से कंधा मिलाकर हाथों में गेंती, फावड़ा, तसला लेकर सहयोग करने में जुट कर  कार्य आरंभ किया। संतोष जैन खबरदार बामौर कलां ने बताया कि सर्व प्रथम गौ शाला की सफाई,  पानी निकासी, दुर्घटना में घायल, अस्वस्थ पशुओं का इलाज, खाने व पीने का इंतजाम, ठंड
से बचाव हेतु उपाय। जिसको जो समझ में आया सहयोग में जुट गये। दवा से लेकर दुआ होने लगी और सहयोग हेतु राशी एकत्रित हौने लगी। जो जानवर लंबे समय से बीमार व लाचार थे।  सभी का उपचार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रख्यात कवि चंद्रसैन जैन भोपाल को भी जानकारी मिलने पर वह भी पहुंचे तथा सभी का मार्गदर्शन किया और आवश्यकतानुसार सहयोग करने की बात की।इस अवसर पर मनमोहन शर्मा सचिव, बालेन्दु यादव पटवारी, अभिषेक मेडिकल,सौनू दुबे, राजीव पांडेय, कामेश भार्गव, विवेक कटारे, रामपाल बुंदेला, विजय कने, दीपू मिटता, क्रष्ण कुमार दुबे, शैलेश पांडे, प्रमोद मोदी, राहुल पटैरिया, दशरथ अहिरवार, धनश्याम प्रजाति सहित आधा सैकड़ा युवाओं के साथ महिला वर्ग ने भी मानवीयता के साथ कार्य कर सहयोग करने का संकल्प लिया। जिससे हर्ष का वातावरण है। इस अवसर पर अनेकों जगह रोटी बॉक्स लगाए गए जो सभी की निगरानी में रहेंगे तथा गो सेवा संगठन के नाम से जुड़े।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129