ढोल नगाड़े आतिशबाजी से कराया बिटिया का गृह प्रवेश
शिवपुरी। बेटियों को लेकर समाज में परिवर्तन हो रहा है जो अब दिखाई भी देने लगा है कहते हैं भाग्य से तो बेटे पैदा होते हैं लेकिन बेटियां हमेशा सौ भाग्य से ही घर में जन्म लेती है। ऐसा ही एक सौभाग्यशाली परिवार शिवपुरी का जाना माना प्रतिष्ठित दुबे परिवार है जहां पर पार्षद पवन शर्मा के यहां पर 25 जनवरी को शिवपुरी के जिला चिकित्सालय में बच्चे के रूप में एक नन्ही परी ने जन्म लिया। बेटी के जन्म की खबर सुनकर ही पूरा परिवार खुशी से उछल पड़ा परिवार में चारों और खुशियां छा गई और आज उसी बिटिया के प्रथम गृह प्रवेश पर उसे सजी हुई कार में लेकर आए और ढोल नगाड़े आतिशबाजी से बिटिया का गृह प्रवेश कराया। आपको बता दें कि शिवपुरी में कौशल दुबे का परिवार काफी प्रतिष्ठित है इन्हीं के परिवार के सदस्य पार्षद पवन शर्मा और मां जानकी सेना संगठन वार्ड प्रमुख शुभम शर्मा है जो समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी होने के कारण शहर में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें