स्वास्थ्य विभाग ने मनाई महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, हुए कई कार्यक्रम
शिवपुरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस दौरान शिवपुरी जिले में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय शिवपुरी से किया गया जिला लेप्रोसी अधिकारी डॉक्टर रोहित भदकारिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन के नेतृत्व में शिवपुरी जिले में कुष्ठ रोगियों के उपचार हेतु प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम मैं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला चिकित्सालय शिवपुरी में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ पूर्व सिविल सर्जन डॉ पीके खरे द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर खरे ने बताया कि कुष्ठ रोग एक संक्रामक रोग है l कुष्ठ रोग के प्रमुख चिन्ह लक्षणों में शरीर के किसी भी भाग पर चमड़ी के रंग से हल्का दाग या धब्बा जिसमें सुन्नपन हो, कुष्ठ रोग हो सकता है । त्वचा के पेच में सनसनी का नुकसान या कमी, हाथ या पैर में सुन्नपन या झुनझुनी होना, हाथ पैर या पलक की कमज़ोरी, दर्दनाक नसे, चेहरे या कान के लोब में सूजन या गांठ , हाथों और पैरों में दर्द रहित घाव या जलन, आदि मुख्य लक्षण है ।
डॉक्टर खरे ने बताया कि कुष्ठ रोग का समय पर पूरा उपचार कराने से यह पूरी तरह ठीक हो जाता है , जांच उपचार में अनावश्यक विलंब करने की स्थिति में शरीर में विकृति होने की आशंका रहती हैl किसी भी भाग में किसी भी प्रकार का दाग धब्बा जिसमें सुन्नपन हो , तत्काल नज़दीकी शासकीय अस्पताल में जांच कराकर पूरा उपचार कराना चाहिएl
कार्यक्रम को आरबीएस के प्रभारी कोऑर्डिनेटर अखिलेश शर्मा लेप्रोसी एम आई ए सत्येंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया इस अवसर पर डॉ दिनेश अग्रवाल डॉ पुनीत के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं कुष्ठ रोगी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें