भोपाल। आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है। मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि
'"उत्तिष्ठत..जाग्रत..प्राप्य वरान्निबोधत!”
जिन्होंने विश्व धर्म संसद और अनगिनत प्रवासों और व्याख्यानों के माध्यम से पूरी दुनिया में #हिंदू धर्म का डंका बजाया था, हिंदू धर्म के उस महान आदर्श, युवाओं के प्रेरणा-स्रोत #स्वामी_विवेकानंद की जयन्ती पर उनका सादर स्मरण और श्रद्धावनत नमन।
-@यशोधरा राजे सिंधिया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें