शिवपुरी। जिले के ग्राम मझेरा में जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर भास्कर टीम के सदस्यों नें जरुरत मंद लोगों क़ो 51 कंबल और 21 शाल और 25 नये वस्त्र वितरित किये इस मौके पर टीम के
संयोजक भास्कर राठौर नें बताया उनकी टीम जरुरत मंद लोगों क़ो सर्दी से राहत दिलाने गर्म कपड़े वितरित किये. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की थी की जरुरत मंद लोगों के लिए गर्म कपड़े दान करने सहयोग करें और सभी लोगों नें मदद की। इस कार्य में टीम के सदस्य जीतेन्द्र राठौर, अमन शर्मा, मनीष राठौर, कपिल राठौर, अतुल शर्मा, आकाश राठौर, प्रभात झा, ऐ डी वर्मा, रोहित शर्मा कुणाल नामदेब आदि शामिल रहें.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें