शिवपुरी। बिजली कम्पनी ने दो दिनों से भृकुटि तान रखी है। बिजली चोरों को आड़े हाथ ले रखा है। ईमानदारी से बिजली जलाने के बाद लाखों रुपये भरने वाले उपभोक्ताओं के दर्द में दो दिन से राहत देखी जा रही है क्योंकि बिजली कम्पनी की टीमें महाप्रबंधक पीआर पाराशर की अगुवाई में दल बल के साथ चोरों को पकड़ने में जुटी है। आज कम्पनी के राडार पर नगर के मेडिकल कॉलेज का पिछला इलाका और ठकुरपुरा बस्ती रही। यहां टीम पहुंची तो दम से चोरी कर हीटर जलाए जा रहे थे। कम्पनी ने सभी जब्त कर बिजली चोरी अधिनियम के तहत केस भी दर्ज किये हैं जिनमे चोरी से बिजली जलाने पर जुर्माना और सजा का प्रावधान भी है। देखिये तस्वीरें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें