शिवपुरी। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट उमेश भगवती ने चेक बाउंस के मामले में दिए एक फैसले में आरोपी को 1 माह का कारावास एवं 90000 के चेक पर 9% वार्षिक ब्याज कुल मिलाकर 150000 से दंडित किया है परिवादी की तरफ से पैरवी एडवोकेट पंकज आहूजा ने की परिवाद के अनुसार परिवादी धर्माशु भार्गव पुत्र श्री रामचरण भार्गव निवासी महल कॉलोनी l अभियुक्त हरचरण रावत पुत्र कम्मोद सिंह निवासी कैरुआ तहसील नरवर परगना करैरा जिला शिवपुरी से पूर्व परिचित एवं मित्रवत व्यवहार होने के कारण अभियुक्त ने उससे स्वयं की व्यवसाय एवं घरेलू आवश्यकता हेतु दिनांक 27/7 /2014 को ₹90000 उधार लिए थे अदायगी के संबंध में इकरारनामा किया अभियुक्त ने परिवादी को उक्त राशि समय सीमा के भीतर ना अदा की इसके बाद काफी प्रयास के बाद अभियुक्त ने परिवादी को ₹90000 का चेक प्रदान किया परंतु जब चेक बैंक को आहरण के लिए लगाया तो खाते में पर्याप्त राशि ना होने के कारण वह बाउंस हो गया इस संबंध में नोटिस की कार्यवाही के बाद न्यायालय में परिवाद लगाया परिवाद की सुनवाई के दौरान मामले में के समस्त तथ्यों एवं साक्ष्यों पर विचारण उपरांत न्यायाधीश ने आरोपी को एक माह का कारावास बा ₹90000 पर 9%वार्षिक ब्याज से डेढ़ लाख रुपए अदा करने का फैसला सुनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें