शिवपुरी। बिजली कम्पनी लगातार लोड बढ़ने से परेशान है। सर्दी के साथ लोड बढ़ रहा था। नतीजे में ईस्ट जोन की टीम आज दल बल के साथ इलाके में निकल पड़ी। पीआर पाराशर महाप्रबंधक के निर्देशन में एई नरेंद्र तरवरिया की टीम ने इंदिरा कोलोनी में दस्तक दी तो पोल पर कुंदी डालकर चोरी से बिजली का उपयोग मिला। साथ ही सैकड़ों हीटर पर भोजन बन रहा था तो कोई दम से तापता मिला। यह वो इलाका है जिसे सरकारी लाभ गरीब बस्ती होने से खूब मिलता है। बिजली हो या भोजन सब पर सरकार मेहरबान रहती है। सभी उपकरण जब्त कर लिये गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें