शिवपुरी। बीते 6 दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग दिन में भी रजाई को दोस्त बनाकर चल रहे हैं ऐसे में एक मासूम को जब कठनाई से मिलने वाले बी निगेटिव रक्त की जरूरत आन पड़ी तो सर्दी को भूलकर नगर के जानेमाने डेयरी व्यवसाई हरिशरण गुप्ता बीती रात 11 बजे भरी ठंड को चीरते हुए थैलेसीमिया बच्ची को बी नेगेटिव ब्लड डोनेट करने जा पहुंचे। उनकी इस जिंदादिली और मानव हित के जोरदार कदम की लोग सराहना करते नहीं थक रहे। दरअसल जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी आवश्यक होने पर लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर उनकी जान बचाती है। इसी समिति के सदस्य हरि शरण गुप्ता जिनका ब्लड ग्रुप बहुत ही रेयर ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव है। यह ब्लड ग्रुप बहुत कम लोगों का होता है। हरि शरण जी हर बार जरूरत पर ब्लड देने के लिए तैयार रहते हैं ऐसे ही इनको रात में जरूरत पड़ी तो एक निवेदन पर हरि शरण गुप्ता जी ने बी नेगेटिव थैलेसीमिया मुस्कान पाल को ब्लड डोनेट किया। मुस्कान पाल थैलेसीमिया बीमारी से जूझ रही है और 10 से 15 दिन के अंदर इस बच्ची को ब्लड लगता है। जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी ने हरिशरण जी का बहुत-बहुत धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है। हरि शरण गुप्ता जी का रक्तदान महादान, यह देता दूसरों को नया जीवनदान। धमाका की तरफ से भी उन्हें बहुत बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें