शिवपुरी। सिंधिया राजवँश शिवपुरी के लोगो को दिल से प्यार करता है। महज राजनीति के सम्बंध नहीं हैं यह समय समय पर साबित भी होता रहा है। खुद द ग्रेट मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते हैं कि राजनीति उनके लिये सिर्फ सेवा का माध्यम है। आज फिर इस बात की नजीर देखने को मिली जब दिल्ली से द ग्रेट सिंधिया का नगर के व्यवसायी दीपक प्रधान के घर उनका वीडियो कॉल पहुंचा। ख़रीयत पूछते हुए सिंधिया ने दीपक की पत्नी अल्का प्रधान से भी बात की। उन्हें टिप्स दिये और अस्पताल की दवा, सुविधाओं से लेकर टेली कॉलिंग की जानकारी ली। आप भी सुनिये देखिये बातचीत।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें