शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशन एवं भाजपा शिवपुरी जिला प्रभारी उमेश शुक्ला की सहमति से भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने संगठन व कार्य को गति देने के लिए जिला पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं को संगठन की द्ष्टि से शिवपुरी जिले के समस्त मंडलों में मंडल का प्रभारी नियुक्त किया है। महामंत्री प्रमेंद्र सोनू बिरथरे ने बताया कि विधानसभा शिवपुरी से शिवपुरी नगर अशोक खंडेलवाल, पुरानी शिवपुरी दिलीप मुदगल, शिवपुरी ग्रामीण नवाबसिंह कुशवाह, खोड़ से दिनेश रावत को मंडल प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा करैरा में करैरा से गगन खटीक, दिनारा जयप्रकाश सोनी, नरवर मनीष अग्रवाल, करही मुकेश खटीक, कैलाश कुशवाह, सिरसौद से राकेश गुप्ता, राजनारायण गुप्ता को बनाया गया है। पाेहरी विधानसभा से अजय जुनेजा, पवन जैन, बैराडत्र से प्रमेंद्र सोनू बिरथरे, सुभाषपुरा-मुढैरी से पृथ्वीराज जादौन, सतनबाड़ा नरवर ग्रामीण से नरोत्तम रावत को मंडल प्रभारी बनाया गया है। पिछोर विधानसभा क्षेत्र से खनियांधाना प्रहलाद यादव, सुनील गुप्ता, बामौरकला से नरेंद्र सिकरवार, भौंती से ओमप्रकाश जैन, मायापुर से रामकरण यादव, हरीओम रघुवंशी, कोलारस विधानसभा से कोलारस से हेमंत ओझा, बदरवास विपिन खेमरिया, रन्नौद विकास पाठक, खरई से अवतारसिंह गुर्जर, हेमपाल दांगी व लुकवासा से मुकेश चौहान को मंडल प्रभारी बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें