शिवपुरी। प्रदेश सरकार के दो राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा व प्रहलाद भारती पोहरी में हैं। अगर पूर्व विधायक भी लें तो अब राज्यमंत्री नरेंद्र बिरथरे भी पोहरी से हैं। उन्हीं के पोहरी विस् स्थित पवा जल प्रपात पर हर साल की तरह संक्रांति का विशाल मेला आयोजित हो गया। आस्था के इस सैलाब में लोगों की भारी भरकम भीड़ नजर आ रही थी। सीएम शिवराज
सिंह ने मंदिरों पर तो प्रतिबंध नहीं लगाया लेकिन मेले पर रोक लगी हुई है। खासतौर पर संक्रांति पर मेला आयोजित नहीं होने की बात कलेक्टर अक्षय के समक्ष पिछली क्राइसिस बैठक में कही थी। ऑनलाइन यह मसला प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया के सामने भी आया था लेकिन आज पोहरी के पवा में जो तस्वीर उभरी बह कोरोना के बढ़ते प्रभाव से चिंतित प्रदेश के सीएम शिवराज के मसूबों पर भारी पड़ रही हैं। आज भी दो घण्टे सीएम ने बैठक ली जिसमें पोहरी के दोनों कद्दावर मंत्री मौजूद रहे। इधर पीछे से मेला आयोजित हो गया।
नगर में बाइक, दुकानों के चालान
कोरोना को लेकर नगर में बाइक ओर दुकानों के मास्क न लगाने पर चालान हो रहे हैं। पवा में हजारों की भीड़ में मास्क का नामोनिशान नजर नहीं आया।
वैसे साधारण पर विकराल हुआ तो

मरना ही चाहते है तो मरे सरकार भी क्या करेगी
जवाब देंहटाएंमंदिर समिति मेला ना लगाने को लेकर कोलारस एवं पोहरी एस.डी.एम.को पूर्व में पत्राचार द्वारा अवगत करा चुके थे
जवाब देंहटाएं