शिवपुरी। चुपके से रेडक्रॉस के चुनाव कराए जाने का ताना बाना बुन लिये जाने की बात लीक हो जाने के चलते रायता फेल गया है। संस्था के एक आजीवन सदस्य जिन्हें कानून की पूरी जानकारी है और धरातल पर समाजसेवी हैं उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष कलेक्टर को चेतावनी भरा पत्र लिख डाला है। लिखा है कि रेडक्रॉस की एक बैठक होने वाली है जिसकी सूचना दैनिक भास्कर में 9 जनवरी 2022 को देखी। लेकिन बैठक कब, कहा और किस एजेंडे को लेकर होगी कोई उल्लेख खबर में नहीं है। आजीवन सदस्य एसकेएस चौहान ने आगे लिखा की उन्हें पता लगा है कि बैठक चुनाव को लेकर है इसलिए चुपचाप हो रही है। अगर ऐसा है तो यह विधि विरुद्ध है और वे इसके विरुद्ध न्यायालय जाएंगे। उनके इस पत्र से सनसनी फैल गई है।
आज सुबह 10 बजे कल्याणी में गुपचुप बैठक
पूरे मामले में कोई न कोई काकश काम कर रहा है। नतीजे में बैठक को सार्वजिनक न करते हुए आज 14 जनवरी की सुबह गुपचुप बैठक कल्याणी धर्मशाला में हो रही है। जिसकी सूचना किसी को नहीं। वास्तव में दस सदस्यों का चुनाव बैठक में होना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें