शिवपुरी। मौत की रफ्तार से दौड़ते ट्रोले का सीसीटीवी फुटेज धमाका पर देखिये। नगर के फतेहपुर वायपास चौराहे के पास सिया गार्डन के पास आज दोपहर जो सड़क दुर्घटना घटी उसका मंजर कितना खतरनाक हो सकता था आप यह वीडियो देखकर अंदाज लगा सकते हैं। मौत बनकर सड़क पर ट्रोला दोड़ रहा था। जब वह घटना स्थल पर आया तो सामने से आ रही कार में टक्कर मारी गनीमत रही ट्रोला सड़क से उतरा तो कार भी साथ में चिपकी चली गई लेकिन उसकी दिशा बदल गई। उधर बाइक, स्कुटी सहित 5 वाहन भी चपेट में आये जिनके दो सवार गम्भीर घायल हुए। बताया जा रहा है कि चालक, कंडक्टर ने शराब पी रखी थी और वे बकौल यातायात प्रभारी रणवीर यादव नाके पर रोकने के बावजूद शहर में घुस आया। संमझा जा सकता है कि वायपास जहां रात को भी सुनसान नहीं रहता वहां मदमस्त शराबी ट्रोले को दौड़ाए जा रहे थे। साहब समझा भले ही दीजिये, लापरवाही हुई तो हर बार होनी नहीं टलती
हम जिम्मेदार सभी से यही कहेंगे कि आज के हादसे के पीछे शराब पीना रहा जिससे ट्रोला नगर में आ गया हादसा हुआ जनहानि टल गई धन हानि तो होती रहती है। लेकिन नगर में भारी वाहन नजर तो आ ही रहे हैं। ये किस चोर रास्ते से आते हैं पता लगाकर उनको वैसे ही रोकना पड़ेगा जैसे कोरोना के दौरान प्राइवेट बस स्टैंड पर नगर के छोटे वाहनों को रोका जाता था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें