शिवपुरी। नगर के गुना बाईपास पर एक अंधाधुंध तेज रफ्तार ट्रक ने समाजसेवी अब्दुल्ला राइन बल्ला की जान ले ली। सोमवार की रात 10 बजे
टमाटर से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बल्ला भाई को टक्कर मार दी और टक्कर मारने के बाद चालक ने ट्रक रोका नहीं और मौके से भाग निकला।
कैमरे पड़े हैं बन्द
दुखद स्थिति यह है कि पुलिस के गुना बाईपास पर लगे कैमरे बंद पड़े हुए हैं इसलिए जिस ट्रक ने टक्कर मारी वह कैमरे में कैद नहीं हो सका है। गुना बाईपास पर मनियर की तरफ से जाने वाले ट्रक झांसी की तरफ तेजी से सड़क क्रॉस करते हैं उन की स्पीड इतनी तेज होती है की चपेट में आने वाला जान गवा सकता है। यही हुआ जब बीती रात अब्दुल्ला उधर से गुजर रहे थे उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। घायल हो जाने पर उन्हें पहले जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से ग्वालियर रेफर किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
शोक की लहर
उनके निधन से मीट मार्केट इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। समाज सेवा के क्षेत्र में अब्दुल्ला खासी पहचान रखते थे उनके निधन के बाद लोगों ने कहा है कि गुना बाईपास पर ट्रकों की तेज रफ्तार को थामने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाया जाना जरूरी हो गया है या फिर यहां यातायात कर्मी तैनात किया जाना भी ट्रकों की रफ्तार पर लगाम लगा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें