Responsive Ad Slot

Latest

latest

खबर का असर: खाकी उतरी सड़क पर, शाम तक चली 'मास्क' लगवाने मुहिम, खुली जेल शुरू, जुर्माना भी शुरू

बुधवार, 5 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। तीसरी लहर में भी पुलिस ने मैदान संभाल लिया है। आज धमाका ने मास्क पर अनिवार्यता को लेकर खबर लगाई थी, नतीजे में पुलिस के आला अधिकारियों की टीम सड़क पर निकल पड़ी। जो लोग बिना मास्क मिले उनके चालान काटे गए, कुछ को खुली जेल ले जाया गया जहां 2 घण्टे के बाद छोड़ा गया। कुछ को समझाइश दी गई। एसपी राजेश चन्देल की टीम कलेक्टर अक्षय सिंह के निर्देश के बाद एसएसपी प्रवीण भूरिया के नेतृत्व में सड़क पर निकली। सह्रदय एसएसपी भूरिया ने एक बुजुर्ग के हाथ जोड़कर कहा कृपया मास्क लगाइये। बदले में बुजुर्ग रामसिंह ने कहा जी आप सही कह रहे हैं। इस तरह दिन में पोहरी बस स्टैंड इलाके में जबकि शाम को पुराने बस स्टैंड पर पुलिस की टीम राहगीरों, दुकानों के मालिकों व स्टाफ को मास्क लगाने की हिदायत देती दिखाई दी। कुछ देर बाद पानी आने से टीम का अभियान थम गया। 
कलेक्टर, एसपी बोले मास्क न लगाया तो बढ़ेगी परेशानी
कलेक्टर व एसपी ने नगर के लोगोँ से मास्क लगाने की अपील की है। पहले हाथ जोड़कर मास्क की अपील है। फिर भी लोग न माने तो खुली जेल जाना पड़ेगा। अभियान के दौरान तीनों थानों की टीम, एसडीओपी अजय भार्गव, यातायात पुलिस साथ रही। 
धमाका दुश्मन नहीं आपका पाठकों
धमाका टीम आपकी दुश्मन नहीं है। खुद हमारे एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला ने मौत से इंटरवयू किया है। बाल बाल बचे हैं इसलिए जानते हैं कि कोरोना कितना घातक है। किसी की माँ, किसी के पिता तो किसी के अपने साल 2021 में दूसरी लहर में चल बसे। इसलिए मास्क लगाइये। भगवान करे तीसरी लहर किसी काम की न हो लेकिन सुरक्षित रहने में क्या बुराई है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129