शिवपुरी। देश में मुश्किलें हँसी खुशी से भी निपट जाती हैं, इन महानुभाव को देखकर तो यही कहा जा सकता है। बेहद संवेदनशील कोरोना और मास्क के मसले को यह साहिबान रामखिलावन राठौर देखिये किस अजब गजब तरीके से हल करते नजर आ रहे हैं। अंत मे कहते हैं पप्पू पास हो गया। आज ये गुना चुंगी नाके पर लोगों के बीच हास्य का विषय बने हुए थे। देखिये वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें