शिवपुरी। नगर में भू माफिया बे ख़ौफ़ होकर सरकार के राजस्व और सरकारी भूमि को खुर्द बुर्द करने में जुट गया है। बिना टॉउन कंट्री से पास कॉलोनी काटी जा रही हैं वही पटवारियों से सांठगांठ कर के करोड़ों की लागत वाली सरकारी भूमि को कब्जे में किया जा रहा है। इतना ही नहीं भू दान की जमीन पर प्लाटिंग का खेल खेला जा रहा है और उस भूमि पर पहुंचने के लिये सरकारी जमीन से रास्ता निकाल दिया है।
साल्वेंट के पीछे दम से इसी तरह कट रही कॉलोनी
नगर के शारदा साल्वेंट के पीछे एक भू माफिया अपने दोस्तों के साथ मिलकर भू दान की जमीन में प्लाट काट रहा है। करीब 40 बीघा जमीन में प्लाट काटे जाने का मामला सामने आया है। वहीं सरकारी भूमि में से रास्ता निकालकर प्लाट बेचे जा रहे हैं।
नक्से में भूमि सरकारी, पटवारी ने खिंची लकीर
साल्वेंट के पीछे जहां सरकारी भूमि है। वह मूल नक्से में सरकारी ही है। जबकि भू माफिया ने पटवारी से खुद के नक्से में रास्ते की लकीर खिंचवा दी है।
पूरे मामले में जांच की दरकार
उक्त पूरे मामले में जांच की दरकार है। लोगों ने कलेक्टर अक्षय सिंह से मौके पर जांच कराने की मांग की है।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें