शिवपुरी। नगर के पुरानी शिवपुरी मोहल्ले में एक सार्वजिनक कुँए को कब्जाने की कोशिश पर लोग मैदान में उतर पड़े हैं। चित्र गुप्त मन्दिर के पास स्थित इस कुँए से लोग वैसे तो 12 महीने पानी भरते हैं लेकिन खासकर जब गर्मियों में नलकूप सुख जाते हैं तब यही कुआ लोगों की प्यास बुझाता है। आज सुबह यही सब बातें कहते हुए लोग कुँए पर तब जा पहूंचे जब उन्होंने देखा कि दीवार उठाकर कुँए को कब्जाया जा रहा है। लोगों ने पूछा तो कहा गया कि दीवार में दरवाजा रहेगा जिससे लोग अंदर आकर पानी भर सकेंगे। लेकिन लोगों का कहना है कि जब कुआ सरकारी है और सार्वजिनक है तो आखिर दीवार में बन्द करने की क्या आवश्यकता। मौके पर झगड़े के हालात बन बैठे थे। असंसदीय भाषा भी उपयोग में लाई गई। आप जो वीडयो देख रहे हैं उसे एडेट करना पड़ा। लोगों ने कलेक्टर अक्षय सिंह से कहा कि मौके पर टीम भेजकर कब्जा करने वालों को रोकें। लोग कोर्ट जाने की भी तैयारी में हैं।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें