शिवपुरी। पदोन्नति अपने साथ जिम्मेदारी लेकर आती है, और अपनी जिम्मेदारी का बेहतर निभाना कैडेट की प्राथमिकता होती है।
73 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में हैप्पी डेज हायर सेकेण्डरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स को 35 एमपी बटालियन एनसीसी मुख्यालय पर रैंक लगा कर पदोन्नति दी गई। बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टीनंट कर्नल आंचल कुमार द्वारा कैडेट्स को रैंक लगाकर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। कैडेट्स को एनसीसी की वार्षिक गतिविधियों में किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर चयनित किया गया। कैडेट सक्षम शर्मा ( क्वार्टर मास्टर सार्जेंट), अजय यादव (सार्जेंट), ध्रुव सिंह राजावत (कारपोरल), कृष्णा समाधिया व निखिल धाकड़ को (लांस कारपोरल) रैंक प्रदान की गई।
इस अवसर पर सूबेदार मेजर जयराम जाट, सूबेदार कुलविन्दर सिंह सहित बटालियन अधिकारी व कर्मचारी उपलब्ध रहे।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें