Responsive Ad Slot

Latest

latest

तीस हजार से अधिक बच्चों को लगा कोविड का टीका

सोमवार, 3 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
पहले दिन का लक्ष्य शतप्रतिशत पूर्ण
- 300 सेंशन साईट पर 700 हेल्थ वर्कर ने किया कार्य
शिवपुरी। जिले में कोविड वैकसीनेशन 15-18 महा अभियान के प्रथम दिवस का लक्ष्य प्रतिशत पूर्ण हुआ। 30  हजार से अधिक बच्चों को कोविड से बचाव का टीका लगवाया। इसके लिए जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के हजार से अधिक कर्मचारियों को 370 स्कूलों में बने 300 सेंशन स्थलों पर तैनात किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया, प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया एवं कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कोविड बैकसीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जो अभियान की तय तिथि से अधिकांशतः लक्ष्य को पूर्ण कर रहा है। शिवपुरी जिले में 15-18 अभियान के अंतर्गत कुल एक लाख 14 हजार 5 सौ बच्चों लक्षित बच्चे हैं,जिन्हें कोविड का टीकाकरण किया जाना है। इनमें से 30893 बच्चों का टीकाकारण हुआ। जिससे आज प्रथम दिवस का लक्ष्य शत प्रतिशत टीकाकरण के साथ पूर्ण हुआ है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन  ने बताया कि कोविड वैकसीनेशन लिए जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम ने स्कूल स्तर पर टीकाकारण करने के लिए कई मैराथन मीटिंग की। स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के मन से बैकसीनेशन को लेकर भ्रमण व शंकाओं को दूर किया जाना सबसे महत्वपूर्ण था। जिसकी लिए प्रचार साधनों पर विशेष घ्यान दिया गया। शासकीय स्कूल व निजी स्कूलों के स्टाफ व संचालकों ने महत्ती भूमिका का निर्वाहन किया। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन ने सभी स्कूल संचालकों, कर्मचारियों व अधिकारियों से अपील की है कि म.प्र. के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान की मंशा के अनुरूप 15 जनवरी से पूर्व 15-18 बच्चों को कोविड की बैकसीन का जिले का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए प्राण प्रण से जुट जाएं।
कहां किसने किया अभियान का शुभारंभ
कोविड बैकसीनेशन महा अभियान 15-18 का जिले के विभिन्न विकासखण्डों में जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पहुंचकर अभियान का शुभारंभ किया जिसमें शिवपुरी के उत्कृष्ट विधालय में पाठय पुस्तक निगम उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्रलाद भारती,ग्रामीण क्षैत्र में कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह, बदरवास में विधायक प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह यादव, कोलारस में एसडीएम ब्रज बिहारी श्रीवास्तव, नरबर में तहसीलदार मनीष शर्मा, पोहरी में भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री आशुतोष जैमनी, पोहरी में एसडीएम जेपी गुप्ता ने अभियान का शुभारंभ किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129