दिनारा। राजपुर सनौरा के श्री हनुमान मंदिर पर चल रहे श्री राम चरित मानस सम्मेलन के तृतीय दिवस श्री राम विवाह, अहिल्या उद्धार के साथ रामायण के अन्य प्रसंगों का भी वर्णन वाल योगी नंदिनी भार्गव ने वनडे ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किये। भगवान श्री राम की लीलाओं का वर्णन करते हुए नंदिनी भार्गव ने कहा कि किस प्रकार रजोगन के कारण, अहिल्या का पतन हुआ लेकिन उद्धार भी रज के कारण ही हुआ,वस दौनो मैं अंतर सिर्फ इतना है कि जिससे पतन हुआ वो काम रूपी रज थी और जिस से उद्धार हुआ वो राम रूपी रज थी।साथ ही राम विवाह के प्रसंग भी,रोचक तरीके से सुनाये गये। इस सम्मेलन में अन्य जगहों से भी संत पधार रहे हैं।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें