शिवपुरी। जिले के एसपी राजेश चन्देल एवम एएसपी प्रवीण भूरिया की टीम के खाते में अनेक कीर्तिमान दर्ज हो चले हैं। साल 2021 उनकी टीम के लिये उपलब्धि वाला साल रहा। कोरोनकाल के कठिन हालात से लड़ते उनके पुलिस जवान अपराध से लेकर हर मोर्चे पर लड़ते रहे। अब नए साल में सफलता की शुरुआत एटीएम चोरी के खुलासे के साथ हुई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर हम यही कहेंगे कि शिवपुरी पुलिस को हर मोर्चे पर सफलता मिले।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें