शिवपुरी। नगर की जानीमानी सामाजिक संस्था पंजाबी परिषद ने कोरोना के चलते इस बार बड़ा निर्णय लिया है। साल का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार लोहड़ी सामुहिक रूप से ना मनाते हुए घरों पर ही त्योहार मनाने की अपील की है। सुनील भुगडा (adyaksh पंजाबी परिषद, संजय ढींगरा, (महासचिव, पंजाबी परिषद shivpuri) ने यह जानकारी दी।
पंजाबी परिषद शिवपुरी के adyaksh सुनील भुगडा ने अपनी ओर से सभी को लोहड़ी, ( मकर संक्रान्ति) की शुभ कामनाएं देते हुए अपील की की इस वर्ष पंजाबी परिषद shivpuri द्वारा हर वर्ष मनाया जाने वाला पंजाबियों का पारंपरिक त्योहार "लोहड़ी पर्व " इस वर्ष कोरोना महामारी से पंजाबी समाज के परिवारों की सुरक्षा के चलते आयोजित नही किया जा रहा है। सभी से adyaksh होने के नाते अपील है कि सभी घर पर रहकर मकर संक्रान्ति का पर्व मनाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें