शिवपुरी। युवा कवि साहित्यकार आशुतोष शर्मा ओज को अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्यभारत का प्रांतीय महामंत्री बनाया गया है,इसकी विधिवत घोषणा अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर की अनुशंसा पर प्रभारी प्रवीण गुगनानी बैतूल ने की है।
राष्ट्रीय विचारों के लिए संकल्पित विश्वव्यापी संस्था अखिल भारतीय साहित्य परिषद की प्रदेश स्तरीय बैठक भोपाल में आयोजित की गई,जिसमे आगामी आयोजनों के साथ कार्य के सुचारू संचालन के लिए कुछ परिवर्तन नव दायित्वों की घोषणा भी राष्ट्रीय संगठन मंत्री वरिष्ठ प्रचारक श्रीधर पराड़कर की मौजूदगी में की गई,जिसमे मध्यभारत प्रान्त का अध्यक्ष डॉ कुमार संजीव ग्वालियर को तो महामंत्री का महत्वपूर्ण दायित्व युवा कवि साहित्यकार आशुतोष शर्मा ओज को बनाया गया है,इसकी विधिवत घोषणा बैठक में प्रदेश प्रभारी प्रवीण गुगनानी ने की,इस घोषणा के बाद आशुतोष को समस्त साहित्यकारों ने आशुतोष को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है,बधाई देने वालो में पुरुषोत्तम गौतम,प्रमोद भार्गव,डॉ एच पी जैन,लखनलाल खरे, प्रदीप अवस्थी,सुकून शिवपूरी, राम पंडित,गोविंद अनुज,विकास शुक्ल प्रचंड,गोविंद अवस्थी,घनश्याम शर्मा, मुकेश शर्मा,अन्नू वैरागी,कपिल परिहार बदरवास,जयपाल जाट,राजकुमार श्रीवास्तव कोलारस,सत्यम पांडेय,धर्मेंद्र रजक खनियाधाना, आशीष वर्मा साकेत पुरोहित पिछोर, विनय मिश्रा, कुंजबिहारी,नीलेश रावत,होतम रावत पिछोर,दीपक शर्मा,लक्ष्मणलाल जैन पोहरी,सतीश दीक्षित,प्रिंस प्रजापति बैराड़,शरद गोस्वामी,राजकुमार चौहान,सलीम बादल,याकूब साबिर,राकेश मिश्रा, मयंक दीक्षित,सुमित दुबे,सागर भार्गव आदि है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें