मुंबई। 'सत्यम शिवम सुंदरम' की हीरोइन जीनत अमान किसे याद नहीं। आज भी लोग न फ़िल्म भूले और न ही जीनत के साथ शशि कपूर की अदाकारी। बात 1978 की है जब फ़िल्म रिलीज हुई थी लेकिन एक्टिंग, फिल्मी पटकथा और डायलॉग के साथ इस फ़िल्म के मधुर गीत आज भी तरोताजा हैं। क्या आप जानना चाहेंगे कि अब जीनत अमान कैसी नजर आती हैं ? 70 की दशक की यह कातिल हीरोइन आज उम्र के 70 वे पड़ाव पर आ खड़ी हुई हैं लेकिन खूबसूरती आज भी कम नहीं हुई। वह उम्र के साथ ढलती चली जा रही है। फैन्स उन्हें आज भी कमेंट्स में ब्यूटीफुल ही लिख रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें