अखिल भारतीय प्रजापति महासभा ने समाजजनों को राजनीतिक भागीदारी हेतु राजनैतिक दलों से की मांग
शिवपुरी। नारा चला है जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी, हम इस नारे को गलत भी नहीं मानते हालांकि प्रजापति समाज सामाजिक रूप से भले ही इतना बड़ा ना हो लेकिन प्रजापति समाज राजनीतिक रूप से अपनी उपेक्षा भी बर्दाश्त नहीं करेगा, वर्तमान समय में राजनीतिक रूप से जिस तरह मनोनीत पदाधिकारियों की घोषणाऐं हो रही है उसमें कहीं से दूर-दूर तक प्रजापति समाज को स्थान नहीं दिया गया, इससे समाज में रोष व्याप्त है, भले ही भाजपा जिला कार्यकारिणी घोषित हुई हो, भले ही पिछड़ा वर्ग का जिलाध्यक्ष व अब भाजयुमो जिलाध्यक्ष का मनोनयन किया गया लेकिन इन सब के बीच प्रजापति समाज भी अपनी राजनैतिक दलों से राजनीतिक भागीदारी की मांग करता है इन जिले भर की कार्यकारिणीयो में प्रजापति समाज की ओर से भी भागीदारी सुनिश्चित की जावे। यह मांग की अखिल भारतीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय कार्य. अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति ने जिन्होंने प्रेस को जारी बयान के माध्यम से समाज की राजनीतिक उपेक्षा पर गहन चिंता व्यक्त करते हुए समाजजनों को राजनीति में उचित स्थान दिलाए जाने हेतु अभियान शुरू किया है। प्रजापति समाज का नेतृत्व कर रहे हरज्ञान प्रजापति कहते है कि पार्टी भले ही कोई भी हो लेकिन सभी दलों को जिस प्रकार से विभिन्न जातियों को उचित स्थान दिया जाता है उसी प्रकार से प्रजापति समाज के लोग भी कई दलों में शामिल होकर अपना राजनैतिक प्रभाव रखते है ऐसे में उन राजनीतिक की चाह रखने वालों को भी पार्टीयां आगे बढ़ाऐं ताकि आगे आकर वह भी राजनीति के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। श्री प्रजापति ने बताया कि कार्यकारिणीयों के अतिरिक्त माननीय विधायक, माननीय सांसद, मंत्री आदि भी विभिन्न क्षेत्रों में प्रजापति समाज के व्यक्तियों को प्रतिनिधि बनाकर उन्हें आगे लाने का कार्य कर सकते है इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए। हम समस्त प्रजापति समाज की ओर से यह मांग करता है कि राजनीतिक रूप से भी प्रजापति समाज को उचित स्थान दिया जावे अन्यथा समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए आने वाले समय में कई राजनीतिक दलों को इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
![](https://1.bp.blogspot.com/-yBkwVDQBdjo/X47AMn0ZMVI/AAAAAAAAJf4/LnKlxz78OvwJMBM0jpPfi6G0RRFD3_u_ACLcBGAsYHQ/s320/8b1a05ce-00a9-46dc-98c8-515bd00a6660.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें