अमोला से सोनू सेन की रिपोर्ट
शिवपुरी। महिलाएं आज हर मोर्चे पर सबसे आगे हैं। कल तक किचिन क्वीन आज मैदान मारने में पीछे नहीं है। हम अक्सर भारत की वीरांगनाओं के किस्से तो सुना करते हैं वहीं नेपाल की महिलाएं भी भारत की महिलाओं से कम नहीं। दरअसल शिवपुरी झांसी फोरलेन स्थित अमोला पर कल लोग एक बस की ड्राइविंग सीट पर महिला चालक को देखकर चोंक गए। बस खाली थी और महिला अकेली थी। बस में 2,3 और लोग थे यह देख आसपास लोग जमा होने लगे। तभी मीडिया साथी सोनू सेन की नजर उस पर पड़ी। परिचय लिया तो महिला ने बताया कि वह नेपाल निवासी रबिका है और 6 साल से नेपाल की सड़कों पर बस ड्राइब करती है। जब सोनू ने पूछा कि इधर कैसे आना हुआ तो रबिका ने बताया कि भारत और नेपाल सरकार के करार के बाद भारत मे बस का संचालन होने जा रहा है। उनके यहां नियम है कि जिस रुट पर जाना है उसे पहले बेहतर तरीके से समझकर आओ। बस इसी वजह से वह टूर पर निकल पड़ी है। उसने बताया कि अब तक उसे भारत की सड़क चोंडी और ठीक लगीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें