शिवपुरी। नगर पालिका परिषद के लिए पूर्व पार्षदों ने हैं आज राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन शिवपुरी कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि नगर पालिका से 2 साल से लंबित चुनावों को जल्द संपन्न कराया जाए और जब तक चुनाव संपन्न नहीं हो जाते तब तक परिषद को बहाल किया जाए जिससे नगर के रुके हुए विकास कार्य और अधूरे कामों को पूरा कराया जा सके वार्ड 4 के पार्षद पप्पू गुप्ता, उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा, इस्माइल खान, आकाश शर्मा, हरीओम काका, विवेक अग्रवाल, सुधीर आर्य, श्याम परिहार, पवन शर्मा, नीरज खटीक, सुरेंद्र रजक, अजय भार्गव, बलवीर यादव, पंकज महाराज सहित तमाम पार्षद आज एक राय होकर कलक्ट्रेट पहुंचे थे और डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता को ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपकर चुनाव कराने की मांग की गई। मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन में लिखा गया है कि 2 साल हुए
तब से परिषद भंग पड़ी है जिससे योजनाओं पर ग्रहण लग गया है। जिन्हें प्रभार सौंपा है वे ध्यान नहीं देते जिससे विकास ठप हो गया है। जल संकट से लेकर सभी परेशानी सामने हैं। इसका सीधा असर जनता पर हो रहा है। वार्डों में काम नहीं हो रहे। इसलिये जल्द चुनाव कराए जाएं और जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक पूर्व परिषद को बहाल किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें